- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में पहली बार पावरलिफ्टिंग...
पन्ना में पहली बार पावरलिफ्टिंग मैंस फिजिक एवं आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन का गठन होते ही प्रथम पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्गीय चंद्र प्रकाश जडिया एवं स्वर्गीय चंद्रकांता जडिया की स्मृति में मंगल भवन में 30 जुलाई 2023 को संपन्न हुआ। जिसमें पन्ना जिले के समस्त जिम के खिलाडियों ने एवं जिम संचालकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जिसमें बलराम जिम, गोल्ड जिम, आईकॉन फिटनेस, प्रकाश जिम, पन्ना हेल्थ क्लब, एसके फिटनेसए बाला जिम तथा आसपास के क्षेत्र के खिलाडियों ने हिस्सा लिया और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन तथा विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, जगदीश प्रसाद जडिया, विनोद जडिया, वार्ड क्रमांक ७ के पार्षद प्रतिनिधि अल्पेश शर्मा, विनोद तिवारी और पन्ना पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज गुप्ता, एसोसिएशन के सचिव निखिल सोनी, उपाध्यक्ष बृजेश बाल्मीकि, अनिल करोसिया, प्रेम बाबू अहिरवार, कोषाध्यक्ष आशुतोष वर्मा आदि समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित थे। जिसमें पावरलिफ्टिंग में पन्ना जिले के स्ट्रांग मैन रवि पाल बनें। मैन फिजिक में बेस्ट फिजिक और मिस्टर पन्ना रोहित बेन बनें। सब जूनियर कैटेगरी में बेस्ट फिजिक फस्र्ट रैंक राहुल अहिरवार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्रशिष वर्मा, तृतीय स्थान जतिन बाल्मीकि ने प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य प्रतिभागियों ने भी स्थान प्राप्त किया। समिति के सचिव निखिल सोनी का कहना है कि अब इस तरह की प्रतियोगिता प्रतिवर्ष संपादित की जाएगी तथा चयनित खिलाडियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। जिससे उनका उत्साहवद्र्धन होगा।
Created On :   2 Aug 2023 1:22 PM IST