- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना...
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना व मलेरिया माह का किया गया आयोजन
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना एवं मलेरिया माह जून 2023 मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का रूटीन चेकअप किया गया एवं लैब में जांच कराई गई। गंभीर रूप से बीमार महिलाओं को उपचार प्रदान किया गया। इसके अलावा महिलाओं को पोषण आहार के रूप में फलों का वितरण किया गया। इसके अलावा मलेरिया माह के तहत सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।
मलेरिया के लक्षण जैसे तेज बुखार आना, उल्टी होना, सिर दर्द होना है, थकावट होना इस प्रकार के कोई भी लक्षण दिखते हैं तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में जाकर निशुल्क इलाज कराये एवं जांच करायें। यदि जांच उपरांत मलेरिया पॉजिटिव आता है तो पूर्ण इलाज करावें। मलेरिया एवं डेंगू के मच्छर से बचाव करना अति आवश्यक है। कमलेश प्रजापति एमटीएस देवेन्द्रनगर द्वारा बताया गया कि मच्छर छत पर रखी पानी की खुली टंकियों, टूटे बर्तन, मटके कुल्लड़, गमले बेकार टायर, बिना ढके बर्तन कूलर, किचन गार्डन में रुका पानी गमले फूलदान सजावट के लिए बने बारे में एकत्रित जल में मच्छर अपने अंडे देकर लार्वा बनाते हैं और फिर मच्छर बन जाते हैं जो कि हमारे लिए घातक होते हैं। डॉ. दुष्यंत पटेल चिकित्सा अधिकारी द्वारा गरीब ग्रामीणवासियों से अपील की गई कि मलेरिया की रोकथाम के लिए अपील की गई। कार्यक्रम में श्रीमती संध्या सिंह, योगिता खरे, महेंद्र घोष, सोनम, विनीत अग्निहोत्री, राजेश जैन आदि स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   10 Jun 2023 11:34 AM IST