पन्ना: उत्साह पूर्वक आज मनाया जायेगा गुरूद्वारे में प्रकाश पर्व

उत्साह पूर्वक आज मनाया जायेगा गुरूद्वारे में प्रकाश पर्व

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुरूनानक देव जी का ५५४वां प्रकाश पर्व पंजाबी समाज द्वारा हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पन्ना नगर स्थित रानीगंज मोहल्ले स्थित गुरूद्वारे को आकर्षक साज-सज्जा के साथ सजाकर रोशनी की गई है। शनिवार को सुबह १० बजे से गुरूग्रंथ साहब का अखण्ड पाठ शुरू हो गया है। दिनांक २७ नवम्बर को प्रकाश पर्व दिवस पर सुबह १० बजे अखण्ड पाठ का समापन होगा। इसके पश्चात सुबह १०:३० बजे मुरादाबाद से आए ज्ञानी जंसवत सिंह कथा कीर्तन करेगें जो कीदोपहर ०२ बजे होगी। कथा कीर्तन उपरांत ०२ बजे अरदास होगा तथा भोग लगेगा और लंगर प्रारंभ होगा। शाम तक लंगर सेवा रखी गई है। लंगर सेवा के उपरांत प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रात्रि में विविध धार्मिक कार्यक्रम होगें जो देर रात्रि तक चलेंगे। प्रकाश पर्व को लेकर पंजाबी समाज के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और गुरूद्वारे में बडी संख्या में श्रद्धालुगण पहँुचकर चले रहे कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है।

Created On :   27 Nov 2023 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story