पन्ना: श्री रामनवमी पर प्राकट्य पर्व का होगा आयोजन

श्री रामनवमी पर प्राकट्य पर्व का होगा आयोजन
  • संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी पर्व के अवसर पर
  • श्री रामनवमी पर प्राकट्य पर्व का होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संस्कृति विभाग द्वारा बुधवार 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी पर्व के अवसर पर एकाग्र प्राकट्य पर्व का आयोजन श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण पन्ना में किया जाएगा। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कार्यक्रम आयोजन के लिए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं लोकसभा निर्वाचन के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

इसके अतिरिक्त समारोह स्थल पर संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था कार्यक्रम संचालन में सहयोग तथा संपूर्ण समारोह की निगरानी के संबंध में भी निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था व साफ.-सफार्ई एवं पेयजल व्यवस्था का दायित्व भी सौंपा गया है। चुनाव आयोग से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र अनुसार इस वर्ष यह आयोजन बेहद सादगी के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े -अवैध शराब पकडने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला, जप्ती पत्रक छीनकर फाडा,आरक्षक के साथ की मारपीट

Created On :   16 April 2024 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story