- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक...
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाए जाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए दायित्व भी सौंपे गए। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने बैठक के अवसर पर कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भी होगा।
सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक सौंपे गए दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करें। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभागिता करने वाले खिलाडियों के आमंत्रण व सम्मान औऱ आयोजन से जुडे अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आगामी 7 अगस्त तक संबंधित शासकीय सेवक के उत्कृष्ट कार्य के विवरण सहित नाम भिजवाएं। बैठक में अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, जिपं के अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   3 Aug 2023 2:43 PM IST