- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हांथ धुलाई दिवस पर सुनहरा में हुआ...
पन्ना: हांथ धुलाई दिवस पर सुनहरा में हुआ कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय माध्यमिक शाला सुनहरा में शाला के विद्यार्थियों के द्वारा 15 अक्टूबर से हांथ धुलाई दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छात्रों को हांथ धुलाई के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया की हमारे हाथों की लकीर एवं बढ़े हुए नाखून जीवाणुओं का घर होता है हाथ ना धोने पर जीवाणु सीधे हमारे शरीर के अंदर भोजन के माध्यम से प्रवेश कर जाते हैं और हम बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं। इसमें अति आवश्यक है कि हम भोजन के पहले साबुन से अपने हाथों को धोए एवं शौंच के बाद भी साबुन से हाथ धोएं जिससे बीमारियों से बचा जा सके। रामकिशोर गर्ग शिक्षक एवं पर्यावरण सदस्य के द्वारा सुनहरा विद्यालय में छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि वैश्विक कोरोना बीमारी से बचने के लिए हमने हांथ धोकर अपने जीवन को बचाया है वहीं यह आदत हमें हमेशा बना के रखना है। श्री गर्ग ने अवगत कराया की 15 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय हांथ धुलाई दिवस के अवसर से प्रतिदिन अनेक स्कूलों में बच्चों को हाथ धुलाई दिवस के महत्व की जानकारी छात्रों को दी जा सके।
Created On :   18 Oct 2023 11:53 AM IST