- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला...
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क,पन्ना। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन जागरण एवं समाज उत्थान परिषद पन्ना द्वारा विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के प्रागंण में प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग शक्तिकरण विभाग तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.डी.के.गुप्ता ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम २००३ की धाराओ की जानकारी दी उन्होनें बताया कि धारा ४ के अनुसार सार्वजनिक स्थानो पर ध्रूमपान निषेध है उसमें २०० रूपए का जुर्माना हो सकता है।
धारा- ५ के अनुसार सिगरेट व अन्य तम्बाकू के उत्पादो के विज्ञापन पर रोक लगाई है। धारा -६ के अंतर्गत १८ वर्ष के कम आयु के किसी भी व्यक्ति को किसी विशेष क्षेत्र में तम्बाकू उत्पादो की बिक्री पर प्रतिबंध हेै। इस उल्लंघन करने पर जुर्माना व सजा दोनो हो सकते है। उपसंचालक अशोक चतुर्वेदी ने तम्बाकू व सिगरेट से होने वाली सामाजिक आर्थिक व शारीरिक हानियों की जानकारी दी उन्होनें कहा कि अकसर देखा जाता है कि सरकारी कार्यालयो के आसपास तम्बाकू से बनी वस्तुऐं आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिस तरह से स्कूलो से १०० मीटर की दूरी पर तम्बाकू उत्पादो को बंद किया गया है उसी तरह से सरकारी कार्यालयो से १०० मीटर की दूरी पर भी प्रतिबंधित होना आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में श्री चतुर्वेदी ने प्रागंण में उपस्थित लोगो को नशे के विरोध शपथ दिलाई एवं संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराये गये।
प्रचार रथ को हरी झण्डी देकर किया रवाना
तम्बाकू निषेध के उद्देश्य को लेकर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही प्रचार रथ व स्लोगन पट्टियो सहित जिला पंचायत से गांधी चोैक, कोतवाली होते हुए छत्रसाल पार्क तक रैली निकाली गई। पार्क में निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जीतेन्द्र सिंह बुंदेला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं भाषण प्रतियोगिता में पंकज खरे एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में अरूण खरे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ कार्यक्रम में सीता बहिन, एल.डी. सिंह, बुद्ध सिंह ठाकुर, डी.पी. तिवारी ने तम्बाकू निषेध पर अपने विचार व्यक्त किये गये। पार्क में उपस्थित युवाओं को तम्बाकू छोडऩे की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.दुर्गा त्रिपाठी द्वारा की गई। इस दौरान संस्था के कर्मचारी संजय ने तम्बाकू गुटखा न खाने की शपथ ली गई।
Created On :   2 Jun 2023 12:33 PM IST