पन्ना: झोलाछाप डॉक्टर कर रहे लोगों के जीवन से खिलवाड़

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे लोगों के जीवन से खिलवाड़

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पूरे जिले में गांव-गांव में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल फैला हुआ है जो भोले-भाले लोगों के साथ इलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठते है तथा इनके जीवन के साथ खिलवाड कर रहे हैं यह नेटवर्क वर्षो से चल रहा है। इन झोलाछाप चिकित्सकों के इलाज से जब मरीजो का स्वास्थ अधिक बिगड जाता है तो इन्हें जिला मुख्यालय या अन्य बडे जिलों के लिए इलाज कराने के लिए भेज देते है। बिना किसी वैध दस्तावेज तथा अनुभव होने के बावजूद सरे आम लोगों का इलाज करते देखे जा सकते है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सलेहा कल्दा क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य इलाके में इनका जाल अधिक फैला हुआ है।

Created On :   11 Dec 2023 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story