पन्ना: राजदादी दिलहर कुमारी का अस्थि कलश प्रयागराज हुआ रवाना

राजदादी दिलहर कुमारी का अस्थि कलश प्रयागराज हुआ रवाना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राजघराने पन्ना की राजदादी दिलहर कुमारी का अस्थि कलश आज दोपहर 12 बजे प्रयागराज इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया गौरतलब हो कि 11 नवंबर की रात उपचार के दौरान राजदादी दिलहर कुमारी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 12 नवंबर को उनकी पुत्री राजकुमारी कृष्णा कुमारी द्वारा मुंबई में ही कर दिया गया था जिनकी अस्थियों को लेकर वह 16 नवंबर को लेकर पन्ना पहुंची थी जहां से आज वह प्रयागराज में विसर्जन के लिए रवाना हो गई।

आज सुबह से ही राज मंदिर पैलेस में सैकड़ो की संख्या में लोग राजदादी को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्रित हो गए और वहां से अस्थि कलश लेकर राजकुमारी कृष्णा कुमारी, राजकुमारी कामाख्या, महाराज छत्रसाल द्वितीय, अजयगढ़ महाराज अजय राज सिंह जू देव राज मंदिर से लोगों के साथ निकाले और गांधी चौक होते हुए सीधे श्री जुगल किशोर जी मंदिर उसके पश्चात श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में जगह.जगह लोगों ने अस्ति कलश मैं भेंट चढ़ाते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।

Created On :   20 Nov 2023 11:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story