पन्ना: श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया जायेगा रामनवमीं महोत्सव

श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया जायेगा रामनवमीं महोत्सव
  • चैत्र नवरात्र को देखते हुए शाहनगर के श्री मिथिला बिहारी-बिहारीणी जु सरकार
  • श्रीराम हर्षण कुन्ज में मनाया जायेगा रामनवमीं महोत्सव

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। चैत्र नवरात्र को देखते हुए शाहनगर के श्री मिथिला बिहारी-बिहारीणी जु सरकार श्रीरामहर्षण कुंज में रामनवमीं महोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर के महंत तुलसीदास जी ने बताया कि सभी क्षेत्रीय लोग इस पावन कार्यक्रम का हिस्सा बनें। कार्यक्रम ठीक १२ बजे दोपहर में आयोजित किया जायेगा। इसके बाद शाम ४ बजे चारों भाईयों श्रीराम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघन की सजावट के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकाली जायेगी।

यह भी पढ़े -बेव सीरीज दीमक की शूटिंग जारी, पर्यावरण को लेकर बनाई जा रही फिल्म

Created On :   17 April 2024 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story