पन्ना: रामलीला नाट्य मंचन, कैकई-मंथरा संवाद सम्पन्न, श्रीराम को मिला वनवास

रामलीला नाट्य मंचन, कैकई-मंथरा संवाद सम्पन्न, श्रीराम को मिला वनवास

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। नगर में विगत कई दिनों से रामलीला का नाट्य मंचन किया जा रहा है। जिसमें महाराज दशरथ के द्वारा श्रीराम के राज्याभिषेक की तैयारियां की जा रहीं हैं। देवताओं ने कुचाल करकेे देवी सरस्वती के द्वारा मंथरा की मति भ्रष्ट करा दी। जिससे रानी कैकई को मंथरा ने अनेक प्रकार से बातें सुनाकर भ्रमित किया और महाराज दशरथ से दो वरदान मांगने के लिए कहा। जिसमें महारानी कैकई द्वारा महाराज दशरथ से भरत का राजतिलक करने और श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास मांगा। अपने पिता के वचनों का मान रखने के लिए श्रीराम, लक्ष्मण व माता वैदेही वनवास के लिए निकल पडे। आज की कथा में केवट प्रसंग की लीला का मंचन किया जायेगा।

Created On :   23 Oct 2023 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story