रैपुरा थाना पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रैपुरा थाना पुलिस ने चोरी की दो वारदातों का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक १६ अगस्त २०२३ को दिन में तथा दिनांक १८ अगस्त २०२३ की रात्रि में हुई चोरी की दोनो घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी अशोक लोधी पिता हरीशंकर लोधी उम्र ४२ वर्ष निवासी रैपुरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक १६ अगस्त २०२३ को दिन में ११ बजे से शाम ०४ बजे के बीच उसके रैपुरा स्थित कटनी रोड वाले मकान में घुसे अज्ञात चोरो द्वारा १५०० रूपए नगदी, एक जोडी चाँदी की पायल की चोरी की गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दिनांक १९ अगस्त २०२३ को आईपीसी की धारा ४५४, ३८० के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण की विवेचना करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा संदिग्धो को पकडकर उनसे पँूछताछ की गई। जिनके द्वारा वारदात को कबूल किया गया जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी दिप्पू उर्फ दीपक दुबे पिता स्वर्गीय रामस्वरूप दुबे उम्र ३२ वर्ष एवं सुशील दुबे पिता मिथला प्रसाद दुबे उम्र २८ वर्ष दोनों निवासी ग्राम पटीराजा थाना वाकल जिला कटनी के कब्जे से आरोपियों द्वारा चोरी की गई एक जोडी चाँदी की पायलो को बरामद किया गया तथा दोनों आरोपियों की प्रकरण मेें गिरफ्तारी की गई। इसी तरह थाना क्षेत्र में चोरी की एक अन्य घटना में जिसमें फरियादी कलीम उर्फ सत्तार पिता स्वर्गीय लतीफ शाह उम्र ३७ वर्ष निवासी रैपुरा द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसकी गोपाल तलैया के पास रैपुरा में दुकान है जिसमें रात्रि १८ अगस्त २०२३ समय ०९:३० बजे से दिनांक १९ अगस्त २०२३ की सुबह ०७:३० बजे के बीच अज्ञात चोरो द्वारा एक इलेक्ट्रनिक तराजू कीमती ३५०० रूपए चोरी कर ले गए है फरियादी की रिपोर्ट पर रैपुरा थाने में अज्ञात के विरूद्ध दिनांक १९ अगस्त २०२३ को आईपीसी की धारा ४५७,३८० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर थाना पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया

मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई गई जिसके द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर चोरो की तलाश शुरू की गई मिली सूचना और जानकारियों के आधार पर पुलिस टीम ने दो संदिग्धो जो कि दिनांक १६ अगस्त को की हुई चोरी की घटना के आरोपी है पँूछताछ की गई जिनके द्वारा वारदात को कबूल किया गया जिसके बाद प्रकरण में आरोपियों दिप्पू उर्फ दीपक दुबे पिता स्वर्गीय रामस्वरूप दुबे उम्र ३२ वर्ष एवं सुशील दुबे पिता मिथलाप्रसाद दुबे उम्र २८ वर्ष दोनो निवासी ग्राम पटीराजा थाना वाकल जिला कटनी के कब्जे से चोरी की गई इलेक्ट्रानिक तराजू की जप्ती की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में भी गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। पकडे गए दोनो आरोपियो के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई एक मोटर साइकिल भी जप्त की गई।

कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक सुधीर कुमार बैगी, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, आर.एन. कोल, प्रधान आरक्षक नीरज बागरी आरक्षक राजेश पटेल, प्रमोद पटेल, गोविन्द, बच्चू सिंह, आलोक सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   22 Aug 2023 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story