सीखो-कमाओ योजना के लिए पंजीयन आज सेे

सीखो-कमाओ योजना के लिए पंजीयन आज सेे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। युवाओं को रोजगार के लिये कौशल सम्पन्न बनाने के लिए सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। योजना में औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में काम के साथ कौशल की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रतिष्ठान के पंजीयन 7 जून से प्रारंभ होगे जबकि अभ्यर्थियों के पंजीयन 15 जून से प्रारंभ होगे। सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत जिले की संस्थाएं पंजीयन करवाकर शासन की मंशा अनुसार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। योजना अंतर्गत 18 से 29 वर्ष के युवा पात्र होंगे।

जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों तथा जिनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं से 12वीं हो या आईटीआई स्नातक या उच्च शिक्षित हों। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-प्रशिक्षणार्थियों को 8000 से 10000 रूपये प्रतिमाह स्टाईपेण्ड प्राप्त होगा। स्टाईपेण्ड का 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा छात्र प्रशिक्षणार्थी के खाते में भुगतान किया जाएगा। स्टाईपेण्ड की 25 प्रतिशत राशि प्रतिष्ठान द्वारा प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी। यह योजना समस्त श्रेणी के निजी संस्थानों, औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लागू होगी। सीखो-कमाओ योजना का क्रियान्वयन पोर्टल के माध्यम से होगा।

Created On :   7 Jun 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story