पन्ना: इंग्लैड के शेडफील्ड विश्वविद्यालय द्वारा पन्ना की छात्रा का शोध पत्र प्रकाशित

इंग्लैड के शेडफील्ड विश्वविद्यालय द्वारा पन्ना की छात्रा का शोध पत्र प्रकाशित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की अमानगंज तहसील की ग्राम पंचायत पिपरवाह की ग्राम की मूल निवासी होनहार छात्रा सोनू बागरी का शोध पत्र इंग्लैड के साउथ यार्क शायर स्थित प्रसिद्ध शेडफील्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किया गया है। भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में दलित महिलाओं की भागीदारी विषय पर छात्रा सोनू का यह तीसरा शोध पत्र है पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ जागेश्वरी बागरी एवं गृहणी श्रीमती लल्लन बागरी की होनहार पुत्री ट्रिपल आईआईटी दिल्ली में सीनियर रिसर्चर है तथा पीएचडी कर रही हैं। छात्रा ने पन्ना में स्थित जवाहर नवोदय रमखिरिया से में अध्ययन करते हुए १२वीं पढाई पूरी की तथा डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में अध्ययन करते हुए स्नातक तथा भूगोल विषय स्नातक की परीक्षा उत्र्तीर्ण की इसके पश्चात वर्ष २०१९ में नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए सहायक प्राध्यापक भूगोल तथा जीआरएफ के लिए क्वालीफाई होकर चयनित हुई तथा दिल्ली स्थित ट्रिपल आईआईटी में सीनियर रिसर्चर के रूप में कार्य करते हुए पीएचडी कर रही है।

Created On :   17 Nov 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story