पन्ना: अजयगढ किले की शिल्प मूर्तियों पर किया जा रहा शोध कार्य

अजयगढ किले की शिल्प मूर्तियों पर किया जा रहा शोध कार्य
  • महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में कला विषय से एम.ए. कर रहे
  • अजयगढ किले की शिल्प मूर्तियों पर किया जा रहा शोध कार्य

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ नगर के दिशांक खरे पुत्र दिवाकर खरे जो महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर में कला विषय से एम.ए. कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत अपने लघु शोध का विषय अजयगढ किला लिया है तथा उनका उद्देश्य है कि अजयगढ किले में निर्मित मूर्तियों एवं महलों का कलात्मक अध्ययन करना एवं उनके वास्तविक तथा नवनिर्मित कला के स्वरूप को चित्रित करना है। साथ ही अजयगढ किले की मुख्य प्रतिमा जो वास्तव में भगवान विष्णु की मूर्ति है एवं लोगों में अजयपाल बाबा एवं अजयपाल महाराज के नाम से विख्यात है तथा श्री खरे द्वारा इस मूर्ति का वास्तविक चित्र बना चुके हैं।

यह भी पढ़े -भीषण गर्मी से चमगादडों की मौत, जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम, पशु चिकित्सक से कराई गई सैम्पलिंग

Created On :   1 Jun 2024 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story