पन्ना: अवारा कुत्तों के आतंक से नगरवासी दहशत में

अवारा कुत्तों के आतंक से नगरवासी दहशत में

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक नगरवासियों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है। हर गली चौराहे एवं मोहल्ले में दिन-रात आवारा कुत्तों के झुंड देखे जा रहे हैं। कभी यह कुत्ते आपस में लड़ते हैं तो कभी लोगों को खदेड़ते हैं तो कभी सडक़ में डेरा जमाकर आवागमन को प्रभावित करते हैं। कई बार तो यह बाइक सवारों को भी खदेड़ देते हैं जिससे दुर्घटना भी हो जाती है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जिस दिन कोई ना कोई इन आवारा कुत्तों के काटने का शिकार ना हो रहा हो। इन कुत्तों से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को खतरा रहता है। आवारा कुत्तों की सबसे ज्यादा धमा चौकड़ी बस स्टैंड, अस्पताल, छत्रसाल पार्क, गणेश मार्केट और गांधी चौक में बताई जा रही है।

अधिकतर यह कचरे के ढेर के आसपास नजर आते हैं और सबसे ज्यादा उन कचरे के ढेरों के पास दिखते हैं जहां लोग चिकन, मटन व अंडा इत्यादि के अवशेष फेंकते हैं। जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा इन कुत्तों का टीकाकरण या नसबंदी नहीं किए जाने से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और वर्तमान में इनकी संख्या इतनी अधिक हो चुकी है कि जहां नजर डालो कुत्तों के झुंड नजऱ आ रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन कुत्तों के काटने के शिकार हुए लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इस समस्या को देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं जिससे समस्या जस की तस बनीं हुई है।

Created On :   18 Oct 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story