पन्ना: जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण
  • मंगलवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर
  • जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंगलवार को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संपन्न हुई जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का बडी संख्या में तत्परतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया गया। आज जनपद पंचायत गुनौर की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों से प्राप्त 259 आवेदनों में से 238 का तथा अजयगढ विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त 201 आवेदनों में से 158 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह शेष तीन विकासखण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों की जनसुनवाई में भी उपस्थित कर्मचारियों द्वारा समस्याओं के निराकरण की तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही की गई है। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े -नर्सिंग घोटाला और बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी युवक कांग्रेस, युवा सम्मेलन में शामिल हुए युकां प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र यादव


Created On :   18 July 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story