पन्ना: जातिगत जनगणना से ही सम्मान और न्याय मिलेगा: अखिलेश यादव

जातिगत जनगणना से ही सम्मान और न्याय मिलेगा: अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सामाजिक न्याय और सम्मान के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए। कांग्रेस कभी भी जाति जनगणना को लेकर गंभीर नहीं रही है। भाजपा इस मामले को लेकर दबी जुबान में बात कर रही है समाजवादी पार्टी के लोग उसे ही समर्थन करेगें जो जाति जनगणना करवायेगा। यह बात आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अजयगढ में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। श्री यादव ने कहा कि वर्ष १९३१ तक अंग्रेज जाति जनगणना कराते थे। देश आजाद होने के बाद कांग्रेस ने कई सालों तक राज किया परंतु जाति जनगणना कांग्रेस द्वारा कभी नही कराई गई। समाजवादी लगातार जाति जनगणना की मांग करते चल आ रहे है। अपनी ताकत को मजबूत करते हुए केन्द्र में जब बात होगी तो हमारा समर्थन उसे ही मिलेगा जो जाति जनगणना करायेगा।

आयोजित सभा में सपा सुप्रीमो ने भाजपा तथा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने ऐसी सडक़े बनाई कि सेना का मजबूत जहाज के साथ हमारी बनाई सडक़ पर मोदी भी उतरे क्या इस तरह की एक भी सडक़े मध्य प्रदेश में बनी है। देश की सबसे बेहतरीन पुलिस व्यवस्था की शुरूआत हमने १०० डायल पुलिस के साथ की जिससे दस मिनट के अंदर पुलिस पीडित की मदद के लिए पहँुच जाती है। मध्य प्रदेश में पुलिस को पहँुचने के लिए लोगों को केवल इंतजार करना पडता है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुलायम सिंह यादव ने शहीदों के सम्मान के लिए काम किया था और प्रधानमंत्री अग्निवीर जैसी योजना लाकर सेना में चार साल काम कराने के बाद उन्हेंं बेरोजगार कर रहे है। भाजपा के पास सबसे ज्यादा हैलीकाप्टर है उत्तर प्रदेश में बुल्डोजर का भय दिखाया जाता है जिससे हम डरे नहीं समाजवादी पार्टी का आप लोग साथ दें।

Created On :   10 Nov 2023 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story