- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतगणना के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट...
पन्ना: मतगणना के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सौंपा दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को दायित्व सौंपा है। संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम को संपूर्ण मतगणना स्थल के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और प्रभारी नायब तहसीलदार पुन्नूलाल को श्री गौतम का सहायक नियुक्त किया गया है जबकि प्रभारी नायब तहसीलदार धनीराम अहिरवार को अभ्यर्थियों और गणना एजेण्ट के प्रवेश द्वार के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार पुष्पद को शासकीय लोकसेवकों के प्रवेश द्वार पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा प्रभारी नायब तहसीलदार विक्टर रोड्रिक्स को मीडिया सेन्टर का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही 3 दिसम्बर को सुबह 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में उपस्थित होकर कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने के उपरांत ही दायित्व से मुक्त होंगे।
Created On :   29 Nov 2023 11:54 AM IST