- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रक ने मोटर साइकिल सवार...
पन्ना: ट्रक ने मोटर साइकिल सवार सेवानिवृत्त शिक्षक को मारी ठोकर, हुई दर्दनाक मौत
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर कस्बा से ०७ किलोमीटर दूर सतना स्टेट हाईवे स्थित इटवां-दुबहियाँ मोड पर हुए सडक़ हादसे में देवेन्द्रनगर कस्बा निवासी ६५ वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक रतन पटेल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मोैत हो गई। शिक्षक श्री स्वर्गीय पटेल देवेन्द्रनगर से मोटर साइकिल से अपने मूल ग्राम अमसिल जा रहे थे नेशनल हाईवे मार्ग में सतना की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-१६ एच-०६४८ जिसमें अनाज की बोरियां लदी हुईं थीं उसके चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रक को चलाते हुए सामने से ठोकर मार दी। हादसा इतना विभत्स था कि र्दुघटनाग्रस्त मृत शिक्षक के शरीर का सिर्फ सिर का हिस्सा ही सलामत बचा और शरीर का शेष हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया था। घटना दोपहर को लगभग पोैने एक बजे के आसपास की बताई जा रही है घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए दिवंगत शिक्षक के पार्थिव शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेन्द्रनगर स्थित अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी सामने आते ही देवेन्द्रनगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई। दिवंगत सेवानिवृत्त शिक्षक देवेन्द्रनगर में संचालित स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संचालक अलक्षेंद्र पटेल के पिताजी थे।
Created On :   22 Oct 2023 2:35 PM IST