- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा...
पन्ना: स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में
- स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष २०२३-२४ में विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की समीक्षा की गई। जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम की इस वर्ष की उपलब्धि की ब्लाकवार समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष हेतु कार्ययोजना तैयार कर नसबंदी सेवाओं के साथ अस्थाई साधनों में को केन्द्र स्तर तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए एवं निष्क्रिय सेवा प्रदाताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश संबधित बीएमओ को दिए गए। अनमोल पोर्टल में गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही पंजीयन, वर्ष 2023-24 में हुई मातृ मृत्यु एवं उनके कारणों पर विस्तृत चर्चा के साथ आगामी वर्ष में स्थिति में सुधार हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े -अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद द्वारा देवी मंदिरों में किया महाआरती का आयोजन
टीकाकरण कार्यक्रम में बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु घर-घर खटखटाना है टीकाकरण बढाना है के नारे के साथ समस्त जिला एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश दिए गए। टीबी प्रोग्राम अंतर्गत बीसीजी वैक्सीनेशन के निर्धारित मानदंडों अनुसार लक्षित जनसंख्या को शत-प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश दिए गए जिससे वर्ष 2025 तक जिले से टीबी का उन्मूलन किया जा सके। मलेरिया कार्यक्रम, कुष्ट कार्यक्रम, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई एवं आगामी तिथियों में सीएचसी एवं पीएचसी में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन कैम्प में प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छा से रक्तदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. जी.पी.आर्या, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, ब्लॉक स्तकर से समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, संभागीय समन्वयक आईपास फाउंडेशन एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -पहाड़ी खेरा क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों में गिरी आकाशीय बिजली, युवक की मौत
Created On :   13 April 2024 10:08 AM IST