पन्ना: अंडर-१४ बालक-बालिका वर्ग कबड्डी में पुन: रीवा संभाग बना स्टेट चैम्यिपन

अंडर-१४ बालक-बालिका वर्ग कबड्डी में पुन: रीवा संभाग बना स्टेट चैम्यिपन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय 67वीं शालेय क्रीडा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग मैदान में गरिमामयी समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा रहे। समापन समारोह में प्रदेश के सभी संभागों के खिलाड़ी, खेल अधिकारी प्रदेश के चयनित रेफरी पन्ना के खेल शिक्षक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। समापन समारोह के आरंभ में प्रदेश के सभी संभागों के प्रतिभागी खिलाडियों ने फील्ड मार्शल समीम खान और मनोज खरे के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए प्रदेश के खेल ध्वज और मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल में पन्ना में पहली बार आयोजित हुई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन में जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के कबड्डी मिनी बालक और बालिका वर्ग दोनों में पिछली बार का चैंपियन रीवा इस बार फिर से चैंपियन रहा।

बालक वर्ग में उज्जैन उपविजेता और भोपाल तीसरे स्थान पर रहा जबकि बालिका वर्ग में जबलपुर उपविजेता और नर्मदापुरम तीसरे स्थान पर रहा। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मेजबान सागर संभाग तकनीकी रूप से सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। प्रतिवेदन वाचन जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राजकुमार रिछारिया ने किया। लोक शिक्षण संचालनालय से नियुक्त प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रशांत त्रिवेदी ने प्रतियोगिता के आयोजन की शानदार व्यवस्था के लिए पन्ना की सराहना करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आवास, परिवहन, भोजन, मैदान और अनुशासन की जो व्यवस्था पन्ना में देखी ऐसी व्यवस्थयें बहुत कम देखने को मिलती है। प्रदेश के सभी संभागों से आए दल प्रबंधकों ने भी अपने-अपने फीडबैक में आयोजन और उसकी व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर सेवा निवृत क्रीड़ा अधिकारी निर्मल कुमार मिश्रा और अंजली श्रीवास्तव तथा सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार बिलथरिया का सम्मान किया गया।

आवास व्यवस्था के लिए सभी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। जबकि डायमंड पब्लिक स्कूल को उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने एवं विशेष सहयोग के लिए दो प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीपीसी अजय गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष रविकांत मिश्रा, सचिव शिवकुमार मिश्र, वरिष्ठ खिलाड़ी धुव्र प्रताप सिंह, डायमंड पब्लिक स्कूल के संचालक सेवक लाल कुशवाहा, मनोज खरे, अमित परमार, मनीष दुबे, अवधेश खरे, वसीम खान, संदीप पाण्डेय, धन प्रसाद शर्मा, देव प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, मनोज रावत, सृष्टि श्रीवास्तव, नम्रता दुबे, अनीता चौबे, मीना दीक्षित, मीना तिवारी, कविता यादव, पहलवान सिंह, लॉरेंस एट्स, इसाक अली, पंकज श्रीवास्तव और टेक बहादुर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Created On :   26 Nov 2023 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story