- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रोहित को जपं पन्ना एवं धीरज को जपं...
रोहित को जपं पन्ना एवं धीरज को जपं पवई सीईओ का मिला अतिरिक्त प्रभार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा जिले की पन्ना तथा पवई जनपद पंचायत में रिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर प्रभार संबधी व्यवस्था को लेकर पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों को रिक्त पद पर जनपद पंचायत पन्ना तथा पवई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार सौंपे जाने संबधी आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पन्ना जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना अनुभाग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी रोहित मालवीय सौंपे जाने का आदेश जारी किया गया है।
इसके पूर्व पन्ना जपं में रिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रभार संबधी व्यवस्था को लेकर जिले के कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी का वित्तीय प्रभार जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी तथा प्रशासानिक प्रभार खण्ड पंचायत समन्वयक घनश्याम शर्मा को सौंपा गया था। इसी तरह कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा पवई जपं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रिक्त पद पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं पवई का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुभाग पवई जिला पन्ना धीरज चौधरी को सौंपे जाने सबधी आदेश जारी किया गया है। इसके पूर्व जपं पवई में रिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार जपं शाहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सम्भाल रहे थे। प्रभार संबधी आदेशों में कहा गया है कि उक्त दोनों अनुविभागीय अधिकारी अपने मूल कार्य के साथ अतिरिक्त प्रभार का कार्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Created On :   25 May 2023 12:32 PM IST