- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बुनियादी सुविधाओं से वंचित सलेहा...
पन्ना: बुनियादी सुविधाओं से वंचित सलेहा क्षेत्र, 15 वर्षों से अपूर्ण पड़ी बृहद सिंचाई परियोजना
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलेहा क्षेत्र स्थिति शिक्षा,स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में पिछडी हुई है कुछ ऐसी योजनायें है जिनको लेकर वर्षाे से क्षेत्रवासी मांग कर रहे है और उन्हें जनप्रतिनिधियों से आश्वासन भी मिला है परंतु वर्षाे गुजर जाने के बाद भी जस की तस स्थिति बनी हुई है। सलेहा क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे अरसे से सिंचाई सुविधा हेतु भितरी-मुटमुरु एवं तेन्दुघाट डैम से नहर के द्वारा पानी की मांग लगातार की जाती रही। कुछ समय पहले क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह एवं जिला प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा सलेहा, गुनौर प्रवास के दौरान क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई सुविधा हेतु पानी की मांग रखी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील जनप्रतिनिधियों ने भितरी-मुट्मुरू बांध निर्माण के दौरान हुई अनियमितताओं की जांच एवं नहरोंं द्वारा सलेहा, गुनौर क्षेत्र में पानी लाने का आश्वासन भी दिया था। मुख्यमंत्री के पन्ना दौरे पर कई बार यह मांग दोहराई जा चुकी है लेकिन धरातल में आज तक कोई भी कार नहीं किया गया है जिससे किसान काफी चिंतित एवं परेशान हैं। किसान हितैषी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को सिंचाई सुविधाओ हेतु कोई बडी सौगात घोषणाएं इस सम्बन्ध में नहीं की गई।
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार सहित चिकित्सकों की जरूरत
सलेहा क्षेत्र काफी विस्तृत है यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में है लेकिन आवश्यक जांच सुविधाओ की कमी है। यहां पर लगभग दो सौ गांवों के निवासी आश्रित है। यहां पर एक चिकित्सक की पदस्थापना तथा कर्मचारियों की कमी होने के कारण क्षेत्रवासियोंं को इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाना पड़ता है वैसे भी सलेहा क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा से आश्रित हैं लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं किया न ही महिला चिकित्सक की नियुक्ति की गई जिससे ग्रामीणों को शहरों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु निजी अस्पतालों की शरण लेना मजबूरी हो जाता हैं।
शासकीय शिक्षण संस्थानों का आभाव
विगत 1994-95 में सलेहा में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय की शुरुआत की गई थी। सलेहा क्षेत्र के जुड़े हुए सैकड़ों गांव के छात्रों को सुविधाजनक शिक्षा मिल सके लेकिन जब से विद्यालय की शुरुआत हुई है तब से आज तक सभी विषयों के शिक्षकों की कमी एवं समस्याओं से जूझता आ रहा है और न ही इस विद्यालय को विगत 25 बर्ष में कोई शासन द्वारा प्राचार्य पद पर पदस्थ किया गया है। आज भी यहां पर प्रभारी प्राचार्य एवं अतिथि शिक्षकों के भरोसे शिक्षा का कार्य चल रहा है। शिक्षकों के अभाव के चलते शिक्षा का स्तर में सुधार नहीं हुआ है न तो शासन ने इस ओर ध्यान नही दिया गया। तमाम विसंगतियों को लेकर सलेहा क्षेत्र हमेशा से बुनियादी सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रहा है और जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अमले को सलेहा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया है लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा सलेहा क्षेत्र के समुचित विकास की कल्पना नहीं की है।
Created On : 29 Nov 2023 6:38 AM