पन्ना: प्रधान आरक्षक की कार्यप्रणाली के विरोध में सरपंच व ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक से लगाई गुहार

प्रधान आरक्षक की कार्यप्रणाली के विरोध में सरपंच व ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की पवई थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक गणेश सिंह की मनमानी से परेशान सरपंच, उनके परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस महानिरीक्षक सागर के नाम संबोधित एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा है। आवेदन पत्र में आरोप लगाया गया है कि प्रधान आरक्षक द्वारा ग्राम सिमरा कला में आसाजिक तत्वों के साथ बैठकर आए दिन सरपंच अर्चना पाण्डेय, उनके पति व ससुर के विरूद्ध आपराधिक षडयंत्र रचा जाता है। इसके पूर्व भी उनके द्वारा इसी प्रकार षडयंत्र रचकर आपराधिक तत्वों के द्वारा सरपंच के पति व ससुर के ऊपर पथराव कराया गया था जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। पीडितों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें प्रधान आरक्षक द्वारा प्रताडित करते हुए झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जाती है। पूर्व में प्रधान आरक्षक का स्थानांतरण पवई से अजयगढ के लिए करवा दिया गया था परंतु वह पुन: राजनैतिक संरक्षण के चलते वापिस पवई थाना आ गए। सिमरा कला सरपंच व ग्रामीणों ने एसपी से लेकर आईजी सागर तक सभी जगह आवेदन दिए हैं आज आईजी प्रमोद वर्मा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Created On :   10 Oct 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story