पन्ना: सरपंच संगठन ने 15 सूत्रीय मांगों का उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

सरपंच संगठन ने 15 सूत्रीय मांगों का उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
  • सरपंच संगठन ने 15 सूत्रीय मांगों का उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
  • सरपंच, उप सरपंच एवं पंच महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सरपंच, उप सरपंच एवं पंच महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद चौधरी, शिव यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, अशोक यादव, बहोरी लाल विश्वकर्मा, गोविंद सिंगरोल के नेतृत्व में सरपंच संगठन द्वारा मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को 15 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया कि पंचायती राज ग्राम स्वराज 1993-94 को पुन: लागू किया जाए एवं सरपंचों को वर्ष 1993-94 के पूरे अधिकार दिए जाए। महिला सरपंच को शासकीय सुरक्षा प्रदान की जाये, दबंग लोगों व विरोधियों के परेशान करने पर कानून सुरक्षा नहीं कर पाता। यदि महिला सरपंच के पति परिवार के सदस्य साथ जाते हैं तो रोक लगाई जाती हैं। ग्राम पंचायतों मे रोजगार सहायक, सचिव स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

यह भी पढ़े -खाने को लेकर पति ने किया विवाद तो पत्नी ने फोन कर परिजनों को बुलाया,दोनों पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद

मनरेगा योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में जितने भी ग्राम आते हैं उसे हिसाब से प्रत्येक ग्राम में 2-2 सुदूर सडक़ पंचायत को पावर दिया जाए एवं प्रत्येक ग्राम में दो-दो सडक़ खोली जाए। सरपंचों का मानदेय 4250 से बढ़ाकर 15000 किया जाए। मुख्यमंत्री लाडली बहना से वंचित सभी महिलाओं के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाए एवं सरपंच बहनों को लाडली बहनों का लाभ दिया जाए। शासन द्वारा चलाई गई योजना एनएमएस मोबाइल मानिटरिंग सिस्टम की बाध्यता समाप्त की जाये सहित अन्य मांगे शामिल रहीं। ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद पंचायत गुनौर से अरुण द्विवेदी, गोविंद सिंगरोल, बहोरी लाल विश्वकार्म सहित सैकड़ों की तादाद में संघ के सदस्यगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -आरटीओ ने की वाहनों की चेकिंग, जांच में तीन स्कूली वाहनों पर लगाया १३ हजार रूपए का जुर्माना

Created On :   25 July 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story