- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जपं से ग्राम पंचायत स्तर तक व्याप्त...
पन्ना: जपं से ग्राम पंचायत स्तर तक व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में सरपंचों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई जनपद पंचायत अंतर्गत जनपद पंचायत स्तर से लेकर ग्राम पंचायतों तक फैले भ्रष्टाचार एवं अधिकारी-कर्मचारियों की निरंकुशता को लेकर सरपंच संघ पवई इकाई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लेख किया गया है कि पवई जनपद पंचायत में अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त हैं वह बिना पैसों के लेनदेन के कोई कार्य नहीं करते हैं। कर्मचारियो की कई शिकायत होने के बावजूद भी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तथा पिछले कई वर्षों से वह एक ही स्थान जनपद पंचायत कार्यालय पवई में ही जमे हुए हैं। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे गरीब जनता के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए इनका अनयंत्र स्थानांतरण करने की अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। ज्ञापन में आगे उल्लेख किया गया है कि अधिकारी-कर्मचारी मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजनाओं में गरीबों से रूपया लेकर सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं तथा लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से बतलाया गया है कि मुख्यमंत्री ने ग्राम रोजगार सहायकों के स्थानांतरण की घोषणा की थी जिस पर अभी तक अमल नहीं हुआ तथा समस्त सरपंच ग्राम रोजगार सहायकों से काफी परेशान है और लगभग अधिकांश रोजगार सहायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं कई बार शिकायतों के बावजूद भी उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से यह आरोप लगाया गया है कि रोजगार सहायकों को जिला पंचायत सीईओ का भी संरक्षण प्राप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि ग्राम रोजगार सहायकों के स्थानांतरण की व्यवस्था जब तक नहीं हो जाती है तब तक रोजगार सहायकों को आईडी और पासवर्ड सरपंच की सहमति से पंचायत सचिवों को दिए जाएं। ज्ञापन के माध्यम से सरपंचो ने चेतावनी दी है कि यदि हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती है तो मजबूरन में सरपंचों को अपना त्यागपत्र देकर सडक़ पर बैठकर आंदोलन करना पड़ेगा।
Created On :   30 Sept 2023 12:13 PM IST