- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसडीएम ने उचित मूल्य दुकान बगरौड का...
एसडीएम ने उचित मूल्य दुकान बगरौड का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखन्ङ की शासकीय उचित मूल्य दुकान बगरोड में राशन प्राप्त न होने संबंध में शाहनगर एसङीएम श्रुति अग्रवाल को शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त संबंध में एसडीएम शाहनगर ने तहसीलदार रैपुरा उमेश कुमार प्रजापति, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघा चंदेल के साथ पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और जांच करवाई। दुकान में अधिकारियों को ताला लगा हुआ मिला और भौतिक सत्यापन में स्टॉक भी कम पाया गया। मौके पर स्टॉक पंजी वितरण, बिल बाउचर भी उपलब्ध नहीं कराये गए।
वहां उपस्थित लोगों ने बताया की नियमित खाद्यान वितरण नहीं कराया जाता है। दुकान की जांच उपरांत अंगूठा लगवाकर जिन 84 हितग्राहियों को राशन नहीं मिला था उन्हें राशन वितरित करवाया गया। दुकान विक्रेता को दिनांक ०१ जून २०२३ को पद से पृथक करने हेतु संस्था को आदेशित किया गया है।
इनका कहना है
बगरौङ दुकान में नियमित राशन न मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसकी जांच करवाकर प्रतिवेदन तैयार करवाया गया है।
श्रुति अगवाल
एसङीएम शाहनगर
Created On :   2 Jun 2023 12:47 PM IST