पन्ना: एसडीएम ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

एसडीएम ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
  • अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुशल सिंह गौतम
  • एसडीएम ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुशल सिंह गौतम द्वारा अजयगढ क्षेत्र में गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थायें देखीं। निरीक्षण पर उन्होंने पाया कि धरमपुर में अब तक गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है। जिसे शीघ्र ही प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। ग्राम हरदी और सलैया में सरसों, चना एवं मसूर की खरीदी केन्द्र में खरीदी नहीं होने और बारदाना की कमीं होने पर अविलम्ब इसे दुरूस्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। खोरा में सभी व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं वहीं चना, सरसों व मसूर के उपार्जन संबधी भी किसानों से कोई शिकायत नहीं मिली। खोरा में किसानों को सूचित कर गेंहू उपार्जन चालू कराने के लिए कहा। एसडीएम ने कृषि उपज मंडी अजयगढ़ में बनाए गए गेहूँ खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पन्ना में, विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में रैली रोड शो कार्यक्रम में शामिल होंगे

Created On :   18 April 2024 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story