- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आपदा में अवसर की तलास ने बना दिया...
पन्ना: आपदा में अवसर की तलास ने बना दिया प्रगतिशील किसान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोविड की आपदा के दौरान लोगों के जीवन परेशानियों से घिरा रहा इस आपदा के दौरान कई लोगों अपनों को खो दिया तो कई लोग बेरोजागर हो गए। इन सबके बीच कोविड की आपदा ने परेशानियों और समस्या से झूझ रहे लोगों को कामयाब बनने के लिए नई राह भी दी जिस पर आगे बढक़र लोग सफल होकर दूसरे के लिए ऑइकोन बनकर प्रेरित कर रहे है। पन्ना जिले के विकासखण्ड पन्ना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दिया अंतर्गत ४० वर्षीय युवक कृषक बलवीर सिंह है जो कि कोरोना के समय आई चुनोैतियों से उभरकर आज एक सफल प्रगतिशील किसान की पहचान बनाकर गांव तथा क्षेत्र के आसपास के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित कर रहे है। कृषि विषय के साथ १२वीं पढ़ाई पूरी करते हुए स्नातक की परीक्षा उत्र्तीण करने के बाद रोजगार की तलाश में बलवीर सिंह ने गुजरात मुंबई तक की यात्रा की तथा एक कम्पनी में ७ से ८ वर्ष काम करते हुए अपना जीवन यापन करते हुए परिवार की मदद करते रहे इसी दौरान वर्ष २०२० में कोरोना संक्रमण की दौरान उनका रोजगार चला गया और उन्हें गांव लौटना पड़ा।
कोविड की दूसरी लहर में पिता की मौत हो गई माता लकवाग्रस्त हो गई,भाइयों ने बंटवारा कर लिया माँ की सेवा और परिवार की जिम्मेदारी पूरी बलवीर के कंधों पर आ गई। आपदा के इस दौर वह फिर नौकरी की तलाश बाहर नही जा सकते थे ऐसे में बंटवारे में ही मिली ३.५ एकड़ की जमीन पर उन्होनें जैविक खेती करने का निर्णय लिया यूटूयूब के वीडियों स्वयं के अनुभव तथा अन्य किसानों से सम्पर्क ने उन्हें जैविक खेती के लिए दिशा प्रदान की। कहते है कि जहां चाह है वहां राह है मनरेगा योजना से ग्राम पंचायत द्वारा खेत तालाब योजना का उन्हें लाभ दिया गया। उद्यानिकी विभाग से ड्रिप स्प्रिकलर प्राप्त हुआ।सब्जी एवं फलों की खेती के साथ मछली पालन का कार्य शुरू किया गया जिससे उन्हें कामयाबी मिली रही है। उद्यानिकी विभाग का सहयोग लेकर उन्होनें आंवला,नीम,नीबू,केला,मुनगा के पौधे सहित फूल की खेती शुरू की है इसके साथ ही साथ मनरेगा योजना से जो खेत तालाब स्वीकृत हुआ उसमें मत्स्य उत्पादन शुरू किया गया है। पशु चिकित्सा विभाग से उनके द्वारा प्रस्तुत डेरी एवं मुर्गी पालन का प्रस्ताव स्वीकृ़त हुआ है और कृषि तथा उद्यानिकी पशु पालन क्षेत्र में उनके द्वारा शुरू किए गए प्रयास उन्हें सफला की दिशा दे रहे है।
Created On :   20 Nov 2023 11:48 AM IST