पन्ना: अथ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण

अथ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण
  • अथ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण
  • इस दौरान 13 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन व्यय लेखा चेक कराया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक राजेन्द्र बी. जोशी द्वारा गत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान अनुसार अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का द्वितीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान 13 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन व्यय लेखा चेक कराया जबकि अनुपस्थित रहे राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के अभ्यर्थी मोहम्मद इमरान को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त दो अन्य प्रत्याशियों को भी निर्वाचन के लिए विलंब से पृथक बैंक खाता खुलवाने पर नोटिस जारी किया गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी व्यय लेखा ओ.पी. गुप्ता सहित सभी सहायक व्यय प्रेक्षक भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -यात्री बस से ४ लाख ६० हजार नगदी सहित ट्राली बैग की चोरी की घटना का खुलासा

Created On :   21 April 2024 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story