- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना के एनएमडीसी के अंदर सुरक्षा...
पन्ना के एनएमडीसी के अंदर सुरक्षा गार्ड की हत्या, अनाधिकृत रूप से घुसा था आरोपी, मामूली विवाद में पत्थर मारकर की हत्या
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में स्थित हीरा खनन परियोजना के अंदर सेना से सेवानिवृत्त एनएमडीसी के सुरक्षा गार्ड की पत्थर मारकर हत्या किए जाने की घटना सामने आई है। आरोपी एनएमडीसी के प्रवेश द्वार से अनाधिकृत रूप से जनरल मैनेजर के निवास तक पहुंच गया था। जिसे गार्ड द्वारा मना किया गया तो आवेश में आए आरोपी ने सुरक्षा गार्ड पर पत्थर उठाकर मारा जो कि सिर पर लगा। पत्थर के सिर पर लगने से गंभीर रूप से घायल सुरक्षा गार्ड सुरेश सिंह परिहार उम्र ५५ वर्ष निवासी बाबूपुर जिला सतना की मौत हो गई। सुरक्षा गार्ड की अधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि एनएमडीसी के अस्पताल में जब लोग उसे ले गए तो वहां के चिकित्सक के द्वारा परीक्षण उपरांत की गई। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पन्ना से २० किमी दूर स्थित एनएमडीसी की हीरा खनन परियोजना मझगवां स्थित मुख्य द्वार से शाम को ०६ बजे स्थानीय हिनौता निवासी आरोपी सर्वेश सिंह चौहान अनाधिकृत रूप से दाखिल होकर गेट से लगभग ४०० मीटर की दूरी पर स्थित एनएमडीसी के बंगले के पास तक पहुंच गया।
जिसे देखकर कैम्प में तैनात भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एनएमडीसी के सुरक्षा गार्ड सुरेश सिंह परिहार द्वारा रोका गया तथा बाहर निकल जाने के लिए कहा गया बस इसी बात को लेकर आरोपी अभद्रता करने लगा। जिसके बाद जब सुरक्षा गार्ड द्वारा सख्तीपूर्वक उसे बाहर निकल जाने के लिए कहा गया तब वह बाहर जाने लगा। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड उसकी ओर से दूसरी दिशा में मुडा तभी आरोपी ने वहां से पत्थर उठाया और उसकी ओर फेंककर मारा जो कि सिर पर लगा जिससे सुरक्षा गार्ड लहुलुहान होकर गिर गया और ब्रेन हैम्रेज हो जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद वहां पर तैनात अन्य सुरक्षा कर्मचारी व एनएमडीसी के कर्मचारी वहां पहुंच गए तथा आनन-फानन में सुरक्षा गार्ड को वहीं समीप स्थित एनएमडीसी के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना संबधित सूचना मझगवां चौकी पहुंची जिसके बाद तत्काल ही मझगवां चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना के संबध में चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद अजयगढ एसडीओपी कल्याणी बरकडे तथा मडला थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह बघेल भी रवाना होकर एनएमडीसी पहुंचे। पुलिस द्वारा हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया। साथ ही साथ मृत सुरक्षा गार्ड सुरेश सिंह परिहार के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भिजवाया गया। पुलिस द्वारा पूरी घटना में आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
Created On :   27 July 2023 12:13 PM IST