कल्दा में आदिम जाति कन्या छात्रावास में किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य

कल्दा में आदिम जाति कन्या छात्रावास में किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में चल रहे शासकीय निर्माण कार्य ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहे हैं। परिणामस्वरूप निर्माण कार्यों में गुणवत्ता न होने से वह शीघ्र ही क्षतिग्रस्त होने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पवई तहसील के आदिवासी बाहुल्य कल्दा पठार में आदिम जाति कन्या छात्रावास जिसकी निर्माण एजेन्सी पीडब्लूडी पीआईयू है। इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे।

जिस पर उन्होंने मौके पर देखा कि निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन है और बगैर नींव के कमजोर बीम के सहारे सीमेण्ट की जगह डस्ट का प्रयोग कर किया जा रहा है। इसी प्रकार बीम व पिलर में ८ एमएम और १० एमएम की पतली सरिया का प्रयोग किया जा रहा है। इस छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग साढे ४ करोड की लागत से होना है। निर्माण कार्य में लाइमस्टोन की डस्ट से ही मौके पर कच्ची ईंट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह सब अधिकारियों की आंखों के नीचे हो रहा है और इतने बडे निर्माण बजट पर ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य कर लीपापोती करने का प्रयास जारी है।

इस निर्माण कार्य के संबध में सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष संजय नगायच द्वारा मध्य प्रदेश शासन के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव से मुलाकात कर उनके सामने इस मामले को रखा गया। जिस पर मंत्री श्री भार्गव द्वारा निर्माण कार्य पर जांच कराने के आदेश दिए जाने की बात कही गई। इस दौरान श्री नगाचय के साथ राम अवतार सिंह पूर्व सरपंच व जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, शिव कुमार सिंह सरपंच कल्दा, आलोक नाथ शुक्ला, अरुण सोनी, मुकेश सिंह आदिवासी, संजय यादव, महेन्द्र शुक्ला, सुब्रत शुक्ला शामिल रहे।

Created On :   25 May 2023 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story