पन्ना: बस स्टैण्ट में दुकानदार के साथ मारपीट

बस स्टैण्ट में दुकानदार के साथ मारपीट
  • पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पन्ना शहर
  • बस स्टैण्ट में दुकानदार के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पन्ना शहर के बस स्टैण्ट में विगत दिनांक ४ मई को हुए आपसी विवाद के बाद दिनांक ५ मई को ही बस स्टैण्ट में किराना की दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ तीन आरोपियों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी दुकानदार सलमान राईन पिता रफीक राईन उम्र २२ वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला ने कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बस स्टैण्ट में कॉम्पलेक्स के सामने किराने की दुकान चलाता है दिनांक ४ मई को दुकान के सामने सौरभ, रानू तथा साजन के साथ विवाद हुआ था इसके बाद दिनांक ५ मई को रात को करीब ९:३० बजे जब वह अपनी दुकान में था तीनों आ गए और विवाद करते हुए गालियां देने लगे तो वह दुकान के बाहर निकला और उन्हें गालियां देने से मना किया तो रानू व साजन ने दोनों गालो में उसे थप्पड मारे तथा सौरभ ने पत्थर उठाकर मारा जो सिर में लगा और खून निकलने लगा चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तब तीनों लोग जाते समय गाली-गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियो के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव को लेकर अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद की बैठक सम्पन्न

Created On :   7 May 2024 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story