- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- झोलाछाप डॉक्टरों की सज रहीं...
झोलाछाप डॉक्टरों की सज रहीं दुकानें, लोगों की जान से खिलवाड
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। गुनौर में झोलाछाप डॉक्टरों का मकडजाल फैला हुआ है। जिसमें गुनौर सहित ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप डॉक्टर जिनके पास न तो कोई वैध डिग्री है और न ही कोई अनुभव फिर भी उनके द्वारा अपनी मनमर्जी से दवाईयां और इंजेक्शन लोगों केा दिए जा रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड किया जा रहा है। उनके हौंसले इसीलिए भी बुलंद हैं क्योंकि स्वास्थ्य अमले द्वारा उन पर कोई कसावट नहीं की जा रही है।
जिससे वह गांव-गांव घूम कर लोगों से रूपए ऐंठ कर उन्हें दवाई रूपी जहर बांट रहे हैं। जब झोलाछाप डॉक्टरों से उनकी डिग्री के बारे में कोई भी सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि हम ऐसे ही कार्य करेंगे हमें किसी का डर नहीं हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि ऐसे डॉक्टरों की डिग्री के साथ-साथ इनके क्लीनिक संचालन की भी जांच की जाये और लोगों की जान के साथ हो रहे खिलवाड को रोका जाये।
Created On :   2 Jun 2023 12:42 PM IST