- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 9 पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस...
पन्ना: 9 पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र ने 9 पंचायत सचिव को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तत्काल समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा 10 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी। इनमें ग्राम पंचायत बडखेरा के सचिव अजीत जैन, कुंवरपुर के प्रीतम सिंह, गोल्ही के राधिका प्रसाद मिश्रा, हीरापुर के अली मोहम्मद, मोहन्द्रा के राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, कृष्णगढ के राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, टिकरिया के अवधेश प्रसाद मिश्रा, मुराछ के चन्द्रभान सिंह राजपूत और ग्राम पंचायत मोहली धरमपुरा के सचिव ब्रजेश कुमार चौधरी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रदान की जाने वाली सामग्री तैयार करने के लिए पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन्हें डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रोहित वर्मा द्वारा भी शासकीय अवकाश दिवस में शनिवार को उपस्थित रहकर कार्य संपादित करने के संबंध में अवगत कराया गया था लेकिन कत्र्तव्य पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराने तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में वर्णित प्रावधान का उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है।
Created On :   12 Nov 2023 7:57 AM GMT