पन्ना: श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

श्रीमद् भागवत कथा में मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। सिमरिया नगर के अग्रवाल परिवार द्वारा रामलीला मंच पर व्याकरणाचार्य आचार्य पंडित रामदुलारे पाठक भैंसवाही वाले के मुखारविंद से साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण के पंचम दिवस के अवसर पर व्यास पीठ से श्री पाठक ने उपस्थित जनमानस के समक्ष भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का सुंदर एवं मनोरम वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार और अनाचार बढ़ जाता है तब परमपिता परमात्मा को अपने भक्तों के लिए अवतरित होकर पृथ्वी पर आना ही पड़ता है तथा एक आदर्श समाज की स्थापना करनी पड़ती है। इसी प्रकार जब पृथ्वी पर कंस का अत्याचार और अनाचार बढ़ गया तब श्री कृष्ण को देवकी-वासुदेव के यहां जन्म लेना पड़ा। व्याकरणाचार्य पंडित श्री पाठक ने कंस व वासुदेव की मित्रता, वासुदेव-देवकी के मधुर विवाह का वर्णन बड़े ही मनोरम ढंग से कर पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसी बीच संगीत पार्टी ने इस भागवत कथा को और अधिक मनोहारी बना दिया।

जैसे ही श्री कृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल भए प्रकट कृपाला दीन दयाला के नारों से एवम जय कन्हैया लाल के नारों से गूंजने लगा। चारों तरफ आतिशबाजी भक्तों द्वारा की जाने लगी बधाई गीत गाए जाने लगे व्यास पीठ से श्री पाठक जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा बहुत ही विस्तार पूर्वक उपस्थित जनमानस के समक्ष सरल व सहज भाषा में प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को वृंदावन धाम बना दिया। पूरा परिसर वृंदावन की तरह दिखाई दे रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था सभी लोग वृंदावन धाम पहुंच गए। अग्रवाल परिवार द्वारा कथा श्रवण हेतु भक्तों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। कथा में भारी संख्या में माताएं-बहिनें व भक्त जन उपस्थित रहे। कथा उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया तथा आगामी दिनों में प्रतिदिन कथा श्रवण हेतु सभी को व्यास पीठ व अग्रवाल परिवार द्वारा आमंत्रित किया गया। सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।

Created On :   22 Nov 2023 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story