पन्ना: विद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

विद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर के महर्षि विद्या मंदिर में गत १२ सितम्बर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा २ के छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की आकर्षक भूमिका में शामिल होकर सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरूआत गुरू पूजन के साथ हुई। छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। यूकेजी से कान्हा अनमोल सिंह यादव एवं राधारानी दिव्यांशी खरे, कक्षा पहली से कान्हा अक्षत साहू एवं राधारानी नितिका रैकवार, कक्षा दूसरी से कान्हा ध्रुव प्रताप सिंह यादव एवं राधारानी अंशिका पटेल ने उपस्थित जनसमूह का मनमोहा लिया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम वर्मा द्वारा की गई। जिन्होंने अपने उद्बोघन में छात्र-छात्राओं के भविष्य के निर्माण के लिए विद्यालय के पठन-पाठन के कार्य में सहयोग का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा गीत एवं भजन की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय प्राचार्य पी.के.दीक्षित ने आयोजन में सहभागिता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को भावातीत ध्यान करवाया गया।

Created On :   14 Sept 2023 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story