श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, निकाली गई शोभायात्रा

श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ, निकाली गई शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखण्ड के ग्राम बिसानी में दुबे परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान ग्रामीणजन एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ किया जा रहा है भागवत कथा के अवसर पर श्रीमद् भागवत पुराण की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई बडी संख्या में महिला श्रद्धालु शोभायात्रा में कलश लेकर शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान मंदिरो में पूजा अर्चना की गई श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस चित्रकूट से कथा श्रवण कराने के लिए पहँुचे संत कृपाशंकर महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के महत्व की जानकारी श्रद्धालुओं को दी गई। उन्होंने बताया कि अनंत जन्मों के पुण्यों का उदय होता है तब उन्हें भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है। भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशनी कहा गया है।

Created On :   23 May 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story