पन्ना: श्रीमद् भागवत कथा, कथा में श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र का किया गया वर्णन

श्रीमद् भागवत कथा, कथा में श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र का किया गया वर्णन

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। नगर के अग्रवाल परिवार द्वारा रामलीला मंच में आयोजित कराई जा रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस पर व्यास पीठ से व्यकरणाचार्य पंडित रामदुलारे पाठक भैंसवाही वालों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन, गोवद्र्धन पर्वत उठाने के प्रसंग को बडे ही मनोरम ढंग से सुंदर वर्णन उपस्थित जनमानस के समक्ष सुनाया गया। उनके द्वारा उद्धव, अकरूर व नंद बाबा की कहानियों को बडे ही विस्तार से उपस्थित जनसमूह को समझाया गया। बीच-बीच में संगीत पार्टी द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत कर कथा को और भी अधिक रोचक बना दिया। इसी क्रम में व्यास पीठ से श्री पाठक जी ने श्री कृष्ण-सुदामा के साथ-साथ अध्ययन करने का वर्णन बड़े ही सफल ढंग से किया गया। सुदामा की आर्थिक स्थिति खराब होने पर जब सुदामा की पत्नी ने सुदामा से कहा कि जाकर अपने मित्र से मिलकर सहायता लें। सुदामा ने पहले इंकार कर दिया परंतु पत्नी के बार-बार कहने के कारण सुदामा श्री कृष्ण से मिलने के लिए पैदल चल दिए तथा मन ही मन विचार करते रहे जो स्वयं दूसरों का माखन चुरा कर खाता था वह क्या मदद करेगा।

श्री कृष्ण-सुदामा का मिलन, श्री कृष्ण द्वारा सुदामा के पैर धोना सुदामा जी का स्वागत, सुदामा की पत्नी द्वारा भेजे गए चावलों को बड़े प्रेम से श्री कृष्ण द्वारा खाना, सुदामा जी को सब कुछ समर्पित कर देना इसका वर्णन व्यास पीठ से संगीतमय रूप में बड़े मनोरम तरीके से कृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग को सुनकर पूरा पंडाल भाव विभोर हो गया। कथा उपरांत बाहर से पधारी भजन मंडली द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत कर पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया। कथा की श्रृंखला में आज दिनांक 24 नवंबर को चारों धाम हवन एवं 25 नवंबर शनिवार को ब्राह्मण भोजन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल परिवार ने अधिक से अधिक लोगों से कथा का श्रवणपान कर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   24 Nov 2023 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story