पन्ना: जेठानी और उसके दो बेटों ने देवरानी के साथ की मारपीट

जेठानी और उसके दो बेटों ने देवरानी के साथ की मारपीट
  • अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा में
  • जेठानी और उसके दो बेटों ने देवरानी के साथ की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बगहा में जेठानी द्वारा अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर देवरानी के साथ मारपीट किए जाने के मामले में थाने में अपराध पंजीबद्ध कराया है। फरियादी देवरानी गिरिजा पत्नि कामता सेन उम्र ५० वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक १० मई को सुबह ७ बजे वह घर के सामने थी तभी उसकी जेठानी ने गाली-गलौंच करते हुए विवाद किया और कुल्हाडी की मुदानी सिर पर मारी जिससे खून निकलने लगा तथा दूसरी बार कुल्हाडी की मुदानी मारीं तो पैर से खून निकलने लगा। इसके बाद पहुंचे उसके दो बेटों देवेन्द्र और अरविन्द द्वारा भी गाली-गलौंच करते हुए मारपीट की गई। मेरे परिवार के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास, तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण

Created On :   12 May 2024 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story