- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जेठानी ने देवरानी को पत्थर मार किया...
पन्ना: जेठानी ने देवरानी को पत्थर मार किया चोटिल
- अमानगंज के कमताना ग्राम में
- जेठानी ने देवरानी को पत्थर मार किया चोटिल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज के कमताना ग्राम में देवरानी के साथ विवाद कर जेठानी द्वारा पत्थर फेंककर देवरानी को चोट पहुंचाने की घटना सामने आई है। देवरानी ज्योति पति रामनरेश चौबे उम्र ३२ वर्ष ने घटना को लेकर अपनी जेठानी सुनीता उम्र ४० वर्ष के विरूद्ध थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर अपराध धारा 296,125,115(2),351(2) बीएनएस के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। रिपोर्ट में फरियादिया देवरानी ने पुलिस को बताया कि सुबह ९ बजे वह बच्चे को लेकर जा रही थी तो घर की बारी में साड़ी फंस गई इसी दौरान देवरानी द्वारा अनर्गल आरोप लगाकर गालियां देने लगी मना करने पर पत्थर उठकार उसे मारने लगी पत्थर लगने से उसे चोटे आई है। पूर्व में भी जेठानी कई बार मार चुकी है जो कहती है कि तुझे नही रहने दूंगी घर से भगा दूंगी ज्यादा करेगी तो किसी दिन जान से मारकर खत्म कर देगी।
यह भी पढ़े -आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रभावित ग्रामों में खिलाई जाएगी दवा
Created On :   16 July 2024 10:15 AM IST