- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार आटो पलटी, आधा दर्जन से...
पन्ना: तेज रफ्तार आटो पलटी, आधा दर्जन से भी अधिक सवार घायल
- गुनौर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरद्वाही में
- तेज रफ्तार आटो पलटी, आधा दर्जन से भी अधिक सवार घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरद्वाही के आगे एक तेज रफ्तार आटो पलटने से आटो में सवार आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। घटना को लेकर फरियादी शिवचरण पिता बंसता चौधरी उम्र ३५ वर्ष निवासी पगरा थाना गुनौर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक १९ अप्रैल को ११ बजे गांव के ही खुशहाली पिता वीरन साहू उम्र ४० वर्ष की नई आटो जिसे खुशहाली स्वयं चला रहा था हम ८-९ लोग बैठकर गुनौर आ रहे थे लगभग ११:२० बजे हरद्वाही के आगे आम के पेड़ों के पास आटो चालक खुशहाली द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक आटो चलाते हुए आटो पलट दी।
यह भी पढ़े -यात्री बस से ४ लाख ६० हजार नगदी सहित ट्राली बैग की चोरी की घटना का खुलासा
आटो पलटने से उसकी पत्नी पूजा चौधरी उम्र. 25 वर्ष के कमर में एवं भतीजी कुमारी संध्या चौधरी उम्र 10 वर्ष के कमर में एवं अरूण कुमार चौधरी उम्र 14 वर्ष के कमर में कुमारी प्रतीज्ञा पटेल उम्र 10 वर्ष के कमर में श्रीमती मर्रूबाई चौधरी उम्र 28 वर्ष बांये हांथ में सीना में व गाल में चोटे आईं अन्य सवार भी चोटिल हुए। आटो वहीं पलटी पडी हुई है दुघर्टना के बाद हम सभी अपने-अपने साधन से इलाज हेतु गुनौर अस्पताल आए। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी आटो चालक खुशहाली साहू के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -हेयर डाई के सेवन से युवती की हालत गंभीर, परिजनों ने जिला अस्पताल पन्ना में करवाया भर्ती
Created On :   21 April 2024 1:40 PM IST