- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दीवाल से...
पन्ना: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दीवाल से टकराई, युवक घायल
- थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरहाई खम्हरिया गांव
- तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दीवाल से टकराई, युवक घायल
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरहाई खम्हरिया गांव से अपनी रिश्तेदारी में आमा गांव जा रहा नवयुवक गांव के बाहर बने स्कूल की दिवार से मोटरसाइकिल सहित जा टकराया जिससे 25 वर्षीय नवयुवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों ने 108 एम्बूलेंस को दी। प्राप्त विवरण अनुसार मंगलवार को संजू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अरहाई खम्हरिया जो अपनी मोटरसाईकिल से अतरहाई खम्हरिया से आमा गांव जा रहा था तभी स्कूल के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और युवक संजू की मोटरसाइकिल दीवाल से जा टकराई जिससे वह घायल हो गया। इसकी सूचना १०८ एम्बूलेंस को दी गई जिस पर ईएमटी प्रमोद व पायलट फहीम अहमद ने घायल को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। युवक के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक द्वारा कटनी जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त
Created On :   2 May 2024 9:36 AM IST