पन्ना: आध्यात्मिक सत्संग समारोह २० एवं २१ मई को

आध्यात्मिक सत्संग समारोह २० एवं २१ मई को
  • रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेन्द्र पन्ना के तत्वाधान में
  • आध्यात्मिक सत्संग समारोह २० एवं २१ मई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेन्द्र पन्ना के तत्वाधान में २० एवं २१ मई दिन सोमवार व मंगलवार दो दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अजयगढ रोड गीता पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित पैलेस में होने वाले कार्यक्रम में भण्डारा का भी कार्यक्रम होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रात: ०८:३० बजे से १०:३० बजे तक सत्संग स्थल पर आध्यात्मिक सत्संग समारोह होगा। रामाश्रम सत्संग परिवार ने दो दिवसीय होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भक्तों से शामिल होने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़े -राजा दहार हनुमान मंदिर में पत्रकारों द्वारा सुंदरकाण्ड के साथ भण्डारे का आयोजन

Created On :   16 May 2024 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story