- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड...
पन्ना: दिव्यांग बच्चों के लिए विकासखण्ड स्तर पर खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिनांक ०३ दिसम्बर को विश्व दिव्यांग शिविर मनाया जायेगा। इस आयोजन को लेकर गत दिवस ३० नवम्बर को जनपद शिक्षा केन्द्र के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तर पर खेलकूंद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद शिक्षा केन्द्र अंतर्गत विद्यालयों, सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास तथा इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित स्वयं सेवी संस्था के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सीईओ संघ प्रिय, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, डीपीसी अजय गुप्ता, बीईओ पन्ना अशोक कुमार ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसी पन्ना डॉ. कविता त्रिवेदी द्वारा की गई।
खेलकूंद प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह ११ बजे हुआ तथा जिसमें दिव्यांग छात्रोंं बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में नीरज खटीक को प्रथम जूनियर दौड़ में रोहित अहिरवार को प्रथम मानसिक दिव्यंाग बच्चों की दोैड में सीनियर में आदित्य गुप्ता को प्रथम जूनियर में अभिषेक को प्रथम दृष्टिबाधित बच्चों की छड़ी दौड़ में रामजी को प्रथम, शिवानी रजक को प्रथम, जलेबी कूंद में प्राशी को प्रथम, नींबू दौड में करण लोधी को प्रथम, मटकी फोड़ में कुसुम को प्रथम, चित्रकला में आल्फिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दोपहर ०३ बजे अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र एपीसी राणा प्रताप सिंह, बालमुकन्द तिवारी, सतेन्द्र सिंह, जनपद शिक्षा केन्द्र से शेषमणि दुबे, कुलदीप त्रिवेदी, देवेश शर्मा, ज्योति शर्मा, रविन्द्र पटेल, आंकाक्षा वर्मा, राधा रैकवार, इरफान खान, अशोक चनपुरिया, राकेश मिश्रा, राकेश तिवारी, प्रदीप खरे, इन्द्रपाल बागरी सलीम, विमला सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील कुमार पाण्डेय ने किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बीआरसी पन्ना श्रीमती कविता त्रिवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Created On :   2 Dec 2023 1:04 PM IST