- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसएसटी द्वारा रखी जा रही निगरानी
पन्ना: एसएसटी द्वारा रखी जा रही निगरानी
- लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
- एसएसटी द्वारा रखी जा रही निगरानी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार के निर्देशन में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए एसएसटी और एफएसटी दलों द्वारा कडी निगरानी रखी जा रही है। जिले में अंतर्राज्यीय और अंतर जिला नाके स्थापित कर अलग-अगल पालियों में लोकसेवकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। निर्वाचन के दौरान धनबल, बाहुबल तथा मादक पदार्थों का दुरूपयोग रोकने के लिए जांच दलों द्वारा तत्परता से कार्यवाही की जाती है। इस दौरान 50 हजार रूपए से अधिक नगदी पाए जाने पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अलावा अधिक मात्रा में सोने.चांदी के आभूषण इत्यादि के संबंध में भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
यह भी पढ़े -एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सहित जप्त की शराब
Created On :   16 April 2024 4:37 PM IST