पन्ना: नारद मोह के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन

नारद मोह के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। अंचल की रामलीला एवं ग्रामीण विकास फांउडेशन के तत्वाधान में आज भगवान श्रीराम के मुुकुट पूजन करने के साथ नारद मोह की लीला का मंचन के साथ रामलीला की शुरूआत की गई। इस रामलीला में पूर्णिमा तक भगवान श्रीराम के चरित्र का सजीव चित्रण मंच के माध्यम से दिखाया जायेगा। मोहन्द्रा नगर में रामलीला का आयोजन विगत 100 वर्षों से निर्वाद्ध रूप से विजयादशमी के पर्व तक किया जाता है। जिसमेंस्थानीय कलाकारों के द्वारा उत्साह के साथ अभिनय किया जाता है। प्रसंग प्रारम्भ करने के पूर्व रामलीला में सालों से चरित्र अभिनय करने वाले दिवंगत कलाकारों और सहयोगियों जिसमें उमेश कटेहा, मथुरा प्रसाद चौरसिया और कामन्दा माता के पुजारी रामरूप चौरसिया को भी याद किया गया। जिनका कुछ समय पहले ही निधन हुआ है। आज मंगलवार को श्रीराम जन्म व ताडका वध का मंचन किया जायेगा।

Created On :   17 Oct 2023 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story