पन्ना: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज, प्रदेश के 240 खिलाड़ी होंगे शामिल

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज, प्रदेश के 240 खिलाड़ी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। 67वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग मैदान में सुबह 10 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा होंगे तथा इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष संघप्रिय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के खेल ध्वज का आरोहण, प्रतिभागी खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट और सलामी तथा शपथ ग्रहण की जाएगी। प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर डायमंड पब्लिक हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा जबकि प्रतियोगिता के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि शालेय खेलों के इतिहास में पहली बार कोई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पन्ना में आयोजित हो रही है जिसके लिए पिछले एक सप्ताह से चल रही जोरदार तैयारियां कल रात्रि तक पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता स्थल छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग मैदान में कबड्डी के मैचों हेतु दो मैदानों में मेट बिछाकर तैयार किए गए हैं। जहां रात्रि में भी मैचों के लिए विद्युत आपूर्ति की भी पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है।

साथ ही मैदान पर अन्य व्यवस्थाएं और खिलाडियों के रुकने और ठहरने के लिए आवास व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गई है। विभिन्न संभाग के प्रतिभागी खिलाडियों को उनके मैचों के लिए प्रतिदिन आवास स्थल से प्रतियोगिता स्थल तक आने-जाने के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। राज्य स्तर की इस कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों से 14 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बालक और बालिकाओं की कबड्डी टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें प्रत्येक संभाग से 12 बालक और 12 बालिकाओं की टीम के कुल मिलाकर 240 प्रतिभागी छात्र और छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी के मैचों को संपन्न करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा चयनित निर्णायकों की ड्यूटी प्रदेश स्तर से लगाई गई है जबकि अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिले के खेल शिक्षकों और अन्य सहयोगी शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जो प्रतियोगिता की समाप्ति तक अपने-अपने कार्यों का निर्वाह जिम्मेदारी से करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघप्रिय के मार्गदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा और जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ सतत तैयारी में लगे हुए हैं।

आठ विद्यालयों में की गई है खिलाडियों के आवास की व्यवस्था

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी दस संभागों से आ रहे छात्र और छात्राओं की टीमों की आवास व्यवस्था नगर के आठ विद्यालयों में की गई है। लिस्यू आनंद विद्यालय में जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और उज्जैन संभाग के खिलाडी, नेशनल पब्लिक स्कूल में जनजाति कार्य विभाग, भोपाल, इंदौर और शहडोल संभाग के बालक तथा प्रज्ञा ज्ञान मंदिर में सागर और नर्मदा पुरम संभाग के खिलाड़ी रुकेंगे। कस्तूरबा गांधी छात्रावास में जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और उज्जैन संभाग की बालिकाएं, कस्तूरबा गांधी छात्रावास माध्यमिक खंड में भोपाल और इंदौर संभाग की बालिकाएं, मनहर महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति कार्य विभाग और शहडोल संभाग की बालिकाएं तथा शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सागर और नर्मदा पुरम संभाग की बालिकाएं ठहरेंगी।

वहीं डायमंड पब्लिक हाई स्कूल को आवास व्यवस्था के लिए रिजर्व के तौर पर रखा गया है। खिलाडियों और अधिकारियों के लिए भोजन व्यवस्था चिल्ड्रन पब्लिक हायर सेेकण्डरी विद्यालय में की गई है। प्रतियोगिता में मैचों के लिए बालक वर्ग के दो और बालिका वर्ग के दो समूह बनाए गए हैं। बालक और बालिका दोनों वर्ग में अलग-अलग 20-20 लीग मैच दो-दो सेमीफाइनल, एक-एक फाइनल और एक-एक तीसरे स्थान का मैच होगा जिसमें कुल मिलाकर 48 मैच संपन्न होंगे। प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा।

Created On :   22 Nov 2023 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story