पन्ना: राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, मेजबान सागर ने पिछली प्रतियोगिता की चैंपियन रीवा को हराया

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, मेजबान सागर ने पिछली प्रतियोगिता की चैंपियन रीवा को हराया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग मैदान में शिक्षा विभाग पन्ना के तत्वाधान में चल रही 67वीं राज्य स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन बालक और बालिका वर्ग में 14-14 मैच खेले गए। बालक वर्ग में मेजबान सागर संभाग 4 में से 3 में जीतकर अपने समूह में दूसरा स्थान मजबूती के साथ सुरक्षित किए हुए हैं। जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है मजबूत हो गई है। गुरूवार को खेले गए बालक वर्ग के मेंचो में सागर ने नर्मदा पुरम को 38-13 और पिछली चैंपियन रीवा जैसी मजबूत टीम को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 33 के मुकाबले 36 अंकों से हराया। बालक वर्ग के अन्य मेचो में उज्जैन ने इंदौर को 47-24 जबलपुर को 45-26 और जनजाति विभाग को 44-25 से हराया। बालक वर्ग के अन्य भोपाल ने जनजाति विभाग को 41-13, रीवा ने ग्वालियर को 37-6 और भोपाल ने इंदौर को 40-13 से ग्वालियर ने सागर को 38-28 जबलपुर ने इंदौर को 39-37 से हराया।

बालिका वर्ग में रीवा अपने गु्रप के सभी चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। बालिका वर्ग के मैंचों में रीवा ने नर्मदा पुरम को 33-15 तथा सागर को 35-7 से हराया। बालिका वर्ग के अन्य मैंचों में जबलपुर ने जनजाति विभाग को 32-10 जनजाति जनजाति विभाग ने ग्वालियर को 23-6 और नर्मदा पुरम ने भोपाल को 47-39 से भोपाल ने सागर को 51-15, इंदौर ने ग्वालियर को 31-13, जनजाति विभाग ने उज्जैन को 36-32 से हराया। कल प्रतियोगिता के सभी लीग मैच और सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 25 नवंबर को समापन के अवसर पर होगा। उल्लेखनीय है कि पन्ना को पहली बार किसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर मिला है। जिसको सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा और जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा और उनकी पूरी टीम जोरदार तरीके से लगी हुई है।

प्रदेश के चयनित रेफरी सम्पन्न करा रहे मैच

प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए मध्य प्रदेश के चयनित रेफरी और निर्णायक आए हुए हैं। जिनमें जिवेन्द्र सिंह रीवा, अर्चना भोपाल, पुष्पा रघुवंशी जबलपुर, हेमलता जबलपुर, देवेंद्र सिंह सागर, राहुल मिश्रा इंदौर, प्रभाकर त्रिवेदी रीवा, बृजेश यादव नर्मदापुरम हिना अली नर्मदापुरम, किरण गुर्जर इंदौर और नितेश यादव नर्मदापुरम, अमर यादव सागर, नंदलाल लोधी सागर, शमीम खान, जाबिर खान सागर प्रमुख हैं।

Created On :   24 Nov 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story